2025-04-25 22:30:08
अलीगढ़। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा ने जिला कैम्प कार्यालय नगला पटवारी से कैंडल मार्च निकाला, जिसका संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह ने किया सह संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि वह पहलगाम में 28 यात्रियों का जिस तरीके से क़त्ल किया गया उस पर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित करते है और भगवान के चरणों में प्रार्थना करते है कि सभी शहीदों को शांति दे। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा मॉग करता है कि भारत सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार इस बात पर विशेष ध्यान देते हुए उच्च स्तरीय जॉच करवाएं और फिर से ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करता है कि सभी की आत्माओं को शांति दे परिजनों को हौंसला कैंडल मार्च में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव शहजाद हुसैन, युवा प्रदेश अध्यक्ष आसीफ ख़ान, पूर्व पार्षद मुजफ्फर सईद, मण्डल अध्यक्ष शाकिर अल्वी, ज़ुबैर खां अब्बासी छात्र नेता, इगलास विधानसभा अध्यक्ष नासिर शाह, हसीन, रईस, अकील, शानू, मुमताज़ रूस्तम, हबीब, शाकिर, शकील अहमद, जिला उपाध्यक्ष मूवीन ख़ान, फरमान अली आदि सैकड़ों किसानों की मौजूदगी रही।