2025-04-25 22:34:19
अलीगढ़ 24 अप्रैल मार्च 2025 (सू0वि0): अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन के निर्देशानुसार व यूनिसेफ द्वारा जोन स्तर पर चलाये जा रहे आपरेशन जागृति 4.0 के अन्तर्गत गुरूवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व पुलिस अधीक्षक अपराध एवं नोडल अधिकारी अपरेशन जागृति ममता कुरील के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद, यूनिसेफ के प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान, थाना साइबर क्राइम, महिला एवं बाल सुरक्षा संरक्षण व नारकोटिक सेल द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में सभी ब्लॉकों के लगभग 125 पंचायत सहायक, सहायिकाओं की उपस्थिति में आपरेशन जागृति 4.0 के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अपराध की पीड़िताओं को सहायता एवं काउसलिंग, महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे मामले दर्ज कराना, एलोपमेंट, साइबर बुलिंग या साइबर अपराध, नशे के सेवन के दुष्प्रभाव व उपायों पर जागरूकता, पारिवारिक विघटन के मामलों में काउसलिंग व सहायता के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए उपरोक्त विषयों पर उपस्थित सहायक एवं सहायिकाओं को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए। साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा उपस्थित समस्त कर्मियों को साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील ने जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद राशिद को साइबर अपराध से बचाव के लिए ई-बुक सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने के लिए उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम में साइबर अपराध से बचाव के लिए प्रचार सामग्री पम्पलेट, ब्रॉउसर भी वितरित किए गये।