छर्रा मे धूम धाम से मनाई गई 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती

विधान सभा छर्रा मे आज अम्बेडकर जयन्ती धूम धाम से मनाई गई दलितों के मसीहा की आज 14 अप्रैल को जन्म दिन के रूप
News

2025-04-14 21:11:31

अलीगढ़ /छर्रा / विधान सभा छर्रा मे आज अम्बेडकर जयन्ती धूम धाम से मनाई गई दलितों के मसीहा की आज 14 अप्रैल को जन्म दिन के रूप मे अम्बेडकर पार्क छर्रा से डी जे बैंड वाजे गाजे के साथ निकली जिसमे कड़ी सुरक्षा व्यबस्था रही थानाध्यक्ष आदर्श कुमार और क्षेत्राधिकारी धाजंय सिंह मौजूद रहे कार्य क्रम का सभारम्भ मुंशी लाल गौतम I, A, S, यतेंद्र् गुप्ता उर्फ लालू महाजंन चैयर मैन प्रति निधि छर्रा ने भगवाँन बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये तथा फीता काटकर कार्य क्रम की शुरूआत की अम्बेडकर प्रतिमा के सामने लोगों ने सैल्फी भी ग्राम पंचायत छर्रा के द्वारा अम्बेडकर कर पार्क का काया कल्प किया गया है और ग्राम पंचायत चुनाव भी अब नजदीक है लोगो ने खूब बढ़ कर भाग लिया वर्तमान प्रधान पुत्र हर्षित कुमार द्वारा स्टाइल लगाकर प्रसाद वितरण कराया जिसमे हलुआ पुडी शब्जी रायता आदि का भंडारा किया अम्बेडकर पार्क मे ही पूर्व प्रधान राजू ने भी टैंट लगाकर प्रसार की व्युवस्था की आने बाले लोगो मे हर्स और उल्लास था लोग झूम रहे थे जय भीम के नारे लगते हुए नगर के प्रमुख जगहो पर भब्य सोभा यात्रा निकाली गई यात्रा मे थाना छर्रा पुलिस स्टाइप मुस्तैद रहा सोभा यात्रा मे विनय यादव, रोहित गौतम, सतीश कुमार, सत्यारकाश प्राचार्य, राजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रणवीर सिंह, विनोद गौतम, राजू ,दिनेश , सब भाई क्षेत्र के सभी युबा बालक महिलाए, वृद्ध सभी जय भीम के नारे लगाते हुए सोभा यात्रा मे नीला झंडा लेकर सड़को पर दौड़ते रहे अम्बेडकर जन्म सताब्दी महा विद्यालय धनशारी छर्रा से एक जुलूस रूप मे हजारो की तादात मे कार्य कर्ता जय भीम के नारे लगाते हुए आतिश वाजी के साथ घूम रहे थे कस्वा मे लोगो ने जगह जगह जल पान की व्यवस्था कर रखी थी जिसमे मीठा पानी फल विस्कुट् आदि जल पान मे वितरित किया इस कार्य क्रम मे रिकु सिंह इंटर नेट पॉइंट से इनका सहयोग किया डा शंकर लाल प्रबंधक राम प्रताप, मेघ सिंह कमलेश गौतम बाला गौतम, सविता, बादशाह गौतम, अंशुल् माहेश्वरी, पपू गुप्ता प्यारे लाल राजू प्रधान रणछोर् सिंह, यादव, अमर सिंह, थान सिंह, जगन्नाथ, राजू इसरार, अली, विजय सिंह मंडल अध्यक्ष भा जा पा, विनोद आर्य, आदि सैक्डो के संख्या मे लोग सोभा यात्रा मे शामिल रहे बेबी प्रधान छर्रा रफातपुर हर्षित कुमार प्रधान प्रति निधि मौजूद रहे

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion