2025-04-25 20:17:14
हथीन प्रांगण में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन का धरना प्रदर्शन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान आस मोहम्मद ने की व मंच संचालन सब यूनिट सचिव मुबारिक खान ने किया। जिसका मुख्य कारण यह है कि एसडीओ हथीन से कई दौर की वार्ता हुई हर बार आश्वासन दे देता है कि आपका काम हो जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से कर्मचारियों के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए ना ही कोई टूल कीट की व्यवस्था है, ना ही कोई पानी पीने की व्यवस्था है, ना ही कहीं बैठने की व्यवस्था है। इतना गर्मी भरा आगे मौसम आने वाला है जेई इंचार्ज के लिए भी बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। एसडीओ साहब अपने कार्यालय में एसी में बैठे हुए हैं उन्हें बाहर क्या पता कितनी गर्मी है। जो कर्मचारी इतनी गर्मी में लाईनों पर काम करते हैं उनके लिए T&P की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आए दिन इतने एक्सीडेंट होते हैं, परंतु अफसर को इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इतनी लाईनों की क्रॉसिंग है ना ही लाईनों पर कोई स्लिप चढ़ी हुई है, ना ही कोई यार्ड में जिओ स्विच लगे हैं। इतना जोखिम भरा कार्य होते हुए भी एसडीओ अपना अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं और कोई भी बराबर वर्कलोड नहीं दिया हुआ है। किसी लाईन पर तो दो कर्मचारी हैं और किसी लाईन पर 8-10 कर्मचारी हैं जो आराम से बैठे हुए हैं। एसडीओ ने टेक्निकल कर्मचारियों को दफ्तर में बैठा रखा जबकि सरकार उनको फील्ड में कार्य करने के लिए लगाती है और फील्ड का काम तो करते नही ऑफिस में बैठकर आराम से पंखे की हवा खाकर घर को चले जाते है। उन टेक्निकल कर्मचारियों को ऑफिस से निकलकर फील्ड में लगाया जाए जिससे कर्मचारियों पर वर्कलोड कम हो। इस धरने में मुख्य रूप से होडल यूनिट के उप प्रधान बिजेंद्र व सुंदर ने बताया कि अगर इस प्रकार से एसडीओ का तानाशाही रवैया रहा तो यह धारणा मजबूर होकर हमें आगे बढ़ना होगा और हम खुले शब्दों में चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर आगे जनता को कोई भी परेशानी होती है तो उसके जिम्मेदार स्वयं एसडीओ होंगे। धरने में रोहतास, तस्लीम, दिगंबर, विनोद, आदिल, रफीक, शाकिर, सोरन, सतपाल, प्रताप, संदीप आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।