2025-04-24 19:50:41
मालनपुर /औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जय मारुति गैस सिलेंडर फैक्ट्री में बुधवार को एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जानकारी के अनुसार संजय पुत्र हरिकिशन राजपूत निवासी 4 नंबर गली बिरला नगर ग्वालियर जय मारुति कंपनी में ठेका श्रमिक था हर रोज की तरह वह बुधवार को सुबह की शिफ्ट में कंपनी में काम करने आया था साथी श्रमिकों के अनुसार करीब 9 बजे के आसपास काम करते समय संजय के मुंह से झाग निकलने लगा और पसीना आने लगा हालत ज्यादा खराब होने पर साथ में काम कर रहे श्रमिकों ने घटना फैक्ट्री प्रबंधन को बताई तत्काल फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिक को गंभीर हालत में निजी वाहन से ग्वालियर प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उसके बाद प्रबंधन द्वारा श्रमिक को जेएच अस्पताल ले जाया गया,पता चलते ही श्रमिक के परिजन अस्पताल पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ हंगामा करने लगे, हंगामा होते देख फैक्ट्री प्रबंधन वहां से निकल आए बाद में मृतक श्रमिक के परिजनों द्वारा शव को लेकर फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करने लगे जानकारी मिलते ही मजदूर संगठन के नेता भी मौके पर पहुंचे ओर हंगामे को शांत कराया और अस्वस्थ कराया कि हम तुम्हारे साथ खड़े है तब कहीं जाकर वह लोग शांत हुए थाना प्रभारी ,मजदूर नेता और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच बैठकर चर्चा हुई फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मृतक श्रमिक के परिजनों को 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया और पीएफ ईएसआई द्वारा मिलने वाली सहायता मैं भी फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सहयोग किए जाने का वादा किया उसके बाद मृतक श्रमिक के परिजन सहमत होकर शव को ले जाने को तैयार हुए आंदोलन जैसा घटनाक्रम नहीं हो पाया और शांति व वापसी सहमति से फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक श्रमिक के परिजनों के बीच बैठकर समझौता हो गया इस पूरी घटना में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा श्रमिक की मौत अटैक आने से बताई जा रही है हालांकि श्रमिक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं कराया गया इसके चलते पता नहीं चल पाएगा की श्रमिक की मौत किन कारणों से हुई है।