2025-04-24 19:56:08
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार तथा श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में ए वन लाइब्रेरी, अटेर रोड भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती निधि नीलेश श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट, भिण्ड एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नशा मनुष्य को व्यक्तिगत, सामाजिक एवं मानसिक रूप से निशक्त कर देता है तथा उसके जीवन को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता हैै। अतः सभी को नशे से दूर रहकर अपने आपकों समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने देश की सेवा करनी चाहिए और स्वंय को भी निरंतर आगे बढ़ाते रहना चाहिए। आज के इस दौर में किशोर अवस्था में बालक नशे की तरफ बड़ी आसानी से अग्रसर हो जाता है। इस उम्र में बालक में समझने-बूझने की क्षमता कम होती है तथा वह अपने साथियों के साथ मिलकर नशे जैसे बीड़ी, तम्बाकू, सिंगरेट, गुटका आदि से शुरूआत कर ड्रग सेवन तक पहुंच जाता है। ऐसा करते हुए वह जाने-अनजाने विभिन्न प्रकार के अपराधों को कारित करता है। अतः सभी किशोर अवस्था के बालकों को नशे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। हमें नशा उन्मूलन के बारें अपने आस-पास के आमजन को जानकारी देनी चाहिए एवं उनकी इस लत को छुड़ाने में उनका प्रयास करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में श्री हनुमंत बौहरे, चीफ एलएडीसी, श्री अमित थापक, असिस्टेंट एलएडीसी अधिवक्ता एवं लाइब्रेरी के संचालक श्री मोनू दैपुरिया, छात्र-छात्रायें एवं श्री गौरव झा, पी0एल0ही0 भिण्ड उपस्थित रहे।