पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने हथीन में निकाला फ्लैग मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के चलते शुक्रवार को हथीन में सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी मोहिंदर सिंह के
News

2025-04-25 20:22:12

हथीन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के चलते शुक्रवार को हथीन में सुरक्षा की दृष्टि से डीएसपी मोहिंदर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अमन शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की। सर्वप्रथम भारी पुलिस बल ने हथीन शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला तत्पश्चात सायरन बजाते हुए पुलिस गाड़ियों के काफिले ने हथीन, उटावड़ व बहीन थाना क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में हथीन थाना पुलिस, शहर चौकी पुलिस, मिंडकौला चौकी पुलिस, उटावड़ थाना पुलिस और बहीन थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। डीएसपी मोहिंदर सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अमन शांति बनाए रखें व अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फ़ैलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि अमन शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion