2025-04-24 19:35:56
रेवाड़ी। गत दिनों रेवाड़ी एसपी डॉ मयंक गुप्ता का जिला सिरसा स्थानांतरण होने पर व नवनियुक्त एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के रेवाड़ी आगमन पर जिला पुलिस की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह में बड़ी संख्या में जिला पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। धारूहेड़ा के निजी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी रेवाड़ी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित सभी पुलिस अधिकारियो अपने अपने अनुभव को सांझा किए। इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह ने कहा की पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने कम समय में अपने कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व और अच्छी कार्यशैली की छाप छोड़ी है। उनके कम समय के कार्यकाल में जिला पुलिस ने क्राईम डिटेक्शन के मामले में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पीसीआर, राइडर व डायल 112 की सक्रियता के कारण जिले में चोरी, झपटमारी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। इसके अलावा उनके प्रयासों के कारण ही हाल में, पुलिस ने साइबर ठगी के एक अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 5 सदस्यों को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन सदस्यों पर देश भर में साइबर ठगी के 82 से ज्यादा मामले दर्ज पाए गए है। पुलिस-पब्लिक के बीच समन्व्य बढ़ाते हुए उन्होंने जिले में अपराध के ग्राफ में कमी लाने का कार्य किया है। गंभीर आपराधिक मामलों को भी उन्होंने तत्परता से निपटाया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नवनियुक्त एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा भी जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करते हुए आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि तबादला प्रक्रिया सेवा का एक हिस्सा है, जिसके चलते दोनों अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस अवसर पर सभी अधिकारियो ने दोनों एसपी के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ मयंक गुप्ता ने पुलिसकर्मियों की सराहना की एसपी सिरसा स्थानांतरित होकर गए डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि जिला रेवाड़ी में उनके सेवाकाल के दौरान उनके अधीनस्थ व साथी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला है। जिला पुलिस में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी निष्ठावान और बहुत मेहनती हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी, सभी पुलिसकर्मियों ने तत्परता के साथ उसका निर्वहन किया है । इसी प्रकार नए एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में भी जिला पुलिस सराहनीय कार्य करेगी। एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति सोच में लगातार बदलाव आ रहा है। यह पुलिसकर्मियों के अच्छे व्यवहार और कठिन परिश्रम का परिणाम है। लोगों का सहयोग पुलिस के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने में मददगार साबित होता है। पुलिसकर्मियों को चाहिए कि वह लगातार सेवा, सुरक्षा और सहयोग की भावना पर कार्य करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। वहीं दूसरी ओर रेवाड़ी के नवनियुक्त एसपी श्री हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि डॉ मयंक गुप्ता ने उनके साथ ट्रेनिंग की हुई हैं। वह उनकी कार्यशैली और स्वभाव से भली भांति परिचित हैं। वह सरल स्वभाव के कुशल अधिकारी हैं। उन्होंने कहा जिला रेवाड़ी के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने उत्तरदायित्वों का बारीकी से अध्ययन करें ताकि पुलिस की कार्य प्रणाली को और भी अधिक बेहतर बनाया जा सके। महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते साइबर अपराध व नशे की रोकथाम उनकी पहली प्राथमिकता रहगी। इस मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों ने दोनों एसपी को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविंद्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर सहित सभी थाना प्रबंधक, एसपी ऑफिस के सभी अधिकारी/ कर्मचारी व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।