2025-11-01 21:07:06
नई दिल्ली - गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी एक ब्लाक सुभाष नगर में हर साल की तरह इस साल भी पुत्रो के दानी धन धन बाबा बुड्ढा साहिब जी का जन्मदिवस बहुत ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया गया चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में पहले दिन सुभाष नगर में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जो विभिन्न ब्लाकों से होता हुआ रात को गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में समाप्त हुआ इस नगर कीर्तन में शब्द कीर्तनी जत्थे,गतका पार्टी एवं झाड़ू जत्था शामिल थे,इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी एक सुंदर पालकी में सुशोभित थे नगर कीर्तन के मार्ग में पालकी पर फूलो की वर्षा की गई और विभिन्न प्रकार के लंगर के स्टाल लगाये गये,इस के उपरांत तीन दिन तक धार्मिक दिवान कीर्तन दरबार का भी आयोजन किया गया इस कीर्तन दरबार में पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनीये जगजीत सिंह बबिहा, चमनजीत सिंह लाल, अमरजीत सिंह पटीयाले वाले, जसप्रीत सिंह सोनू वीर जी,भाई बलजीत सिंह, सरबजीत सिंह पटना साहिब, सुखबीर सिंह दरबार साहिब,शुभदीप सिंह दरबार साहिब,इशपरीत कौर दिल्ली वाले,भाई रजिंद्र सिंह खालसा, भाई त्रिलोक सिंह आदि ने शब्द कीर्तन करके संगत को निहाल किया,बाबा बुड्ढा साहिब जी के जन्मदिवस पर गुरुद्वारा साहिब में सुन्दर लाईटिंग की गई और आतिशबाजी की गई और मिठाईयां बांटी गई, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब कमेटी अध्यक्ष बलदेव सिंह वीर जी ने बताया की यह सब कार्य संगत के सहयोग से किया गया है और आगे भी प्रति वर्ष बहुत धूमधाम से बाबा बुड्ढा साहिब जी का जन्मदिवस मनाया जाता रहेगा,इस अवसर पर कमेटी सचिव अमरजीत सिंह अमर, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा,एच.एस.सेठी, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह, सतविंदर सिंह छिन्दा, मनप्रीत सिंह गिन्नी,जगमोहन सिंह मोहनी, नव प्रीत सिंह, गुरुमीत कौर ओबरॉय,, जसप्रीत सिंह बंटी, गोल्डी वीर जी आदि मौजूद रहे, सभी प्रमुख समाजसेवी लोगों को सम्मानित भी किया गया जिनमें विधायक श्याम शर्मा, जरनैल सिंह, निगम पार्षद हरीश ओबरॉय, शिल्पा कौर बिट्टू, राजेश औलख लाडी, परमजीत सिंह मक्कड़, प्रवीण बिल्ला सहित दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी महासचिव जगदीप सिंह काहलो, कमेटी सदस्य इंद्रप्रीत सिंह मोंटी कौछड़, अमरजीत सिंह पप्पू, हरजीत सिंह पप्पा, रमनदीप सिंह सोनू आदि मौजूद रहे।