2025-07-10 16:46:48
अरुण शर्मा । अनुपम संदेश / अलीगढ़ / चण्डौस । कोतवाली क्षेत्र के गांव पहावटी में बुधवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। गोली महिला के सिर में लगी थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका ऋतु उम्र 35 का बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर पति राजीव कुमार से विवाद हो गया था। कहा जा रहा है कि कहासुनी के बाद घर के अंदर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी परिजन जब कमरे में पहुंचे तो ऋतु खून से लथपथ पड़ी थी। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाल हरिभान सिंह राठौर मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका ने अपने पीछे दो छोटी बच्चियां को रोते बिलखते हुए छोड़ा है वही घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। कोतवाल हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बीच गोली लगने से महिला की मौत हुई है । गोली कैसे चली इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मृतका के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।