2025-07-07 14:23:44
अरुण शर्मा अनुपम संदेश / अलीगढ:रविवार को नीबरी से निकलकर करबला जा रहे ताजिया में मची अफरा तफरी जानकारी अनुसार ताजिया नीबरी से निकलकर करबला जा रहे थे जिसमें चार युवक नीबरी निवासी अरमान 21 पुत्र अनवार,नानू,आरिफ पुत्र जैनुद्दीन व फैजान चारों युवक बांस में लगी करीब 20 फीट की हाथ के पंजे वाली छड़ी को पकड़े थे नीबरी मोड़ पर अचानक छड़ी हाई टेंशन लाइन को छू गयी जिसमें चारों युवक बिजली की चपेट में आ गये आरिफ व नानू घर चले गये एवं फैजान को गंभीर हालत में जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया तथा अरमान को मेडिकल ले गये जहां अरमान की मृत्यु हो गयी अरमान के परिवारीजन शव को बिना पोस्टमार्डम कराये घर ले आये मृतक चार भाई व दो बहिन में सबसे बड़ा था।