2025-04-14 21:14:40
सुमेरपुर हमीरपुर। कस्बे के मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मोबाइल की दुकान जलकर राख हो गई। आग से करीब दस लाख के मोबाइल आदि सामान जलने का अनुमान है। कस्बे के मैथिलीशरण गुप्त मार्ग में कस्बा निवासी कमलेश साहू की मोबाइल की दुकान है। रविवार को रात करीब 10:00 बजे दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह दुकान से धुंआ निकलता देखकर सफाई कर्मियों ने सूचना दी। सूचना पाकर आए दुकानदार ने दुकान खोलकर देखा कि सारा सामान जलकर राख हो गया है। दुकानदार के अनुसार करीब दस लाख रुपए के मोबाइल आदि उपकरण जलकर राख हुए हैं। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना से कस्बे के लेखपाल को अवगत कराया गया है।