2025-11-01 21:12:10
भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय एवं प्रदेष नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत के लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर देष की एकता और अखण्डता विकसित और समृद्ध भारत के लिए लौह पुुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वी , जयंती को पूरे देष में आयोजित कर रही है। इसी कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी द्वारा भिण्ड , नगर में दौड़ आयोजित की गई जिसमें क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भाजपा जिलाध्यक्ष देवन्द्र सिंह नरवरिया सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित होने वाली दौड़ के लिए सभी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि, विद्यालय के छात्र-छात्राएं दौड़ प्रारंभ होकर नगर के निर्धारित , प्रमुख मार्गो से गुजरी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अखंड भारत के शिल्पकार, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जी का राष्ट्र की एकता,अखंडता और संप्रभुता को सुदृढ़ बनाने में दिया गया योगदान इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों में सदा के लिए अमर रहेगा। आइए, हम सभी उनके महान विचारों को आत्मसात कर संगठित और सशक्त भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दें।स्वतंत्र भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करती हूँ। पार्टी जिला अध्यक्ष नरवरिया ने राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, प्रेषित करते हुए कहा कि आपने सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण का जो सपना देखा और अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे पूरा करने के लिए हम सभी सतत प्रयत्नशील हैं। विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह नरवरिया जी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर-राष्ट्रीय एकता दिवस पर नगर में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ को ,हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और संबोधन किया इस आयोजन का मकसद सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद करना और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित कई विभागों के अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं राधे गोपाल यादव छात्र-छात्राएं विशेष रूप से मौजूद थे।