2025-04-14 21:16:28
कुरारा, हमीरपुर। मेले में घूम रहे पड़ोसी जनपद के एक युवक के साथ कुछ लोगो ने फरसे से मारपीट कर दी। जिससे युवक घायल हो गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के जल्ला गांव में रविवार को माता कालका के मंदिर में जवारा व मेले का आयोजन हुआ था जिसमे पड़ोसी जनपद जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के परौसा गांव निवासी शैलेन्द्र अहिरवार पुत्र रामा अहिरवार अपने मामा के यहां जल्ला गांव आया हुआ था और मेला देखने गया हुआ था तभी रविवार शाम करीब 4 बजे राहुल पुत्र पप्पू, सत्यम पुत्र राकेश, अनुराग पुत्र पप्पू, निवासीगण ग्राम जल्ला व एक अज्ञात ने पीछे से फरसे से वार कर घायल कर दिया जिससे शैलेन्द्र के हाँथ में चोट आ गई। आसपास के लोगो ने बीच बचाव किया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।