2025-10-23 19:33:35
गोहाण्ड हमीरपुर। गोहांड ब्लॉक स्थित कछुआ रोड पर 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन के तार खतरनाक तरीके से झूल रहे हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है, जिससे क्षेत्र में चिंता का माहौल है। यह कछुआ रोड गोहांड पावर हाउस के पीछे से होकर गुजरता है और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर बड़े और छोटे वाहनों का लगातार आवागमन रहता है। झूलते तारों के कारण किसी भी वाहन के इनसे टकराने से गंभीर दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रीय निवासियों ने विद्युत विभाग से इन झूलते तारों को तत्काल ठीक करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।