2025-10-23 19:41:25
वित्तीय समावेशन एवं पुनः केवाईसी अभियान के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक, झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक श्री प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने हजारीबाग जिला के सिलवार पंचायत स्थित शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बैंक अधिकारियों एवं बैंकिंग संवाददाताओं (BC) से पुनः केवाईसी अभियान की प्रगति की समीक्षा की और कृषक वर्ग की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिविरों का आयोजन देर शाम तक करने का सुझाव दिया। श्री सिंह ने अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु “जन-गण-मन” सूत्रमंत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि — ‘जन’ अर्थात जनता, जिसके हित में यह अभियान चलाया जा रहा है। ‘गण’ अर्थात बैंकिंग अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी। ‘मन’ अर्थात समर्पण, निष्ठा और मनोयोग से किए गए प्रयास। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त प्रयास वित्तीय समावेशन अभियान को सफल बनाएगा। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं — प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना — से जोड़ा गया। साथ ही बैंक खातों का पुनः केवाईसी, निष्क्रिय खातों का सक्रियण, नामांकन (Nomination) तथा नए जन धन खाते भी खोले गए। शिविर में शाम 4 बजे तक 3154 खातों का पुनः केवाईसी, 583 नामांकन तथा 2657 ग्राहकों का बीमा योजनाओं में पंजीकरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सहित कई बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, 22 बैंकिंग संवाददाता, CFL सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय निदेशक ने सभी बैंकों एवं हितधारकों से अपील की कि वे वि FCत्तीय समावेशन के इस महाअभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सक्रिय योगदान दें।