2025-09-12 18:14:01
हजारीबाग उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय कक्ष में जनता दरबार लगा कर आम जनों की समस्या को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच रिपोर्ट सपने को कहा। जनता दरबार ज्यादा जमीन से संबंधित समस्याएं आई जिसमें मोशन रजिस्टर टू का छेड़छाड़ जमीन का अधिग्रहण एवं जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर शिकायतें की गई जिसे उपायुक्त द्वारा गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच करते हुए निपटारा कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया वहीं पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि सुधार, आवास, आपूर्ति व्यवस्था, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अनुकंपा के आधार पर रोजगार एवं विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। जिसमे कटकमदाग, सुल्ताना निवासी किशून राम ने रजिस्टर 2 में भू माफियाओं एवं अंचल कर्मियों के द्वारा अवैध तरीके से दाखिल खारिज पर तत्काल रोक लगाने,बड़कागांव के आशा देवी ने शिक्षा विभाग के विभाग में क्लर्क के पद पर अविवाहित पुत्री के मृत्यु के उपरांत अनुकंपा के आधार पर छोटी पुत्री को नौकरी दिलाने, सदर के सोहर ठाकुर ने मौजा कोलघट्टी,थाना 134 में होल्डिंग नंबर 14 प्लॉट संख्या 252,297,269 रकबा 20 डिसमिल लीज भूमि पर अवैध कब्जा करने,भुवनेश्वर रविदास ने गृह रक्षा वाहिनी,हजारीबाग के पद पर रहते हुए इनसे सेवा न लेने तथा कार्य नहीं देने,कटकमसांडी के प्रभु दयाल सिंह ने ऑनलाइन जमाबंदी पेज नंबर 184 भाग 1 में प्लॉट नंबर अप टू डेट नहीं किए जाने, बरही निवासी विजय सिंह ने गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नहीं मिलने,सदर प्रखंड के अनिल खंडेलवाल ने खास महल भूमि थाना नं 157 भवन पट्टा प्लॉट में लीज नवीनीकरण करने संबंध में, आवेदन दिया जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तुरंत जांच कर निष्पादित करने एवं जांच रिपोर्ट सपना का निर्देश दिया।