लहार मंडल ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मोत्सव

बाबा सहाब को आदर्श मानकर चलें जीवन मे आप कभी असफल नही होंगे-नरेश बघेल एडवोकेट
News

2025-04-14 21:18:39

भिण्ड। लहार मण्डल में माननीय बिधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डु के निर्देशन में मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री द्वारा संबिधान निर्माता युग पुरुष डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र के बरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बघेल एडवोकेट ने की एवम कार्यक्रम का संचालन संजीव चौधरी पत्रकार द्वारा किया गया सर्वप्रथम नगर के सरयू गार्डन में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री ने बाबा साहब को याद करते हुए उनके द्वारा गरीब शोषित व दलित व समाज मे कमजोर वर्ग के लिए किए गए कार्यों को याद किया व बाबा साहब द्वारा समाज मे किये कार्यों को प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अनुसरण करने को कहा गया इस मौके पर बरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बघेल एडवोकेट ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की हम सब कार्यकर्ताओं को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलना है एवं बाबा साहब के संदेश को समाज के अंतिम छोर तक लेकर जाना है बाबा साहब का सपना था समाज में गरीब दलित शोषित पीड़ित व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाये हमारी पार्टी की भी पूरी कोशिश यही है कि हम सब मिलकर बाबा साहब के मिशन को पूरा करें इसलिए हम सब लोगों को आज यह प्रतिज्ञा लेना है कि समाज में जहाँ भी गरीब सोसित पीड़ित मानवता की सेवा का अबसर मिलेगा हम सब पूरी तागत से इसको निभाएंगे यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम को डॉक्टर विनोद तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,विकास बिरथरे अध्यक्ष अभिभाषक संघ अध्यक्ष,रणवीर सिंह राठौर अध्यक्ष किसान मोर्चा आदि भाजपा नेताओं ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पूर्व सिंचाई विभाग अध्यक्ष राकेश जी महते ने किया इस मौके पर श्री बच्चू सिंह दद्दा भटपुरा,श्री राजेश गोस्वामी,नरेश चौधरी,श्रीमति नीलम शर्मा,अरफाज खान,पवन बघेल,अशोक राठौर,मुंसी सरपंच,रोहित त्रिपाठी,श्रीप्रसाद राठौर,महेश दीक्षित,अन्नू त्रिपाठी,अनुराग शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे इस मौके पर सभी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाकर नगर के वार्ड नंबर 15 में स्थित बाबा सहाब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाबा सहाब अमर रहे की नारे लगाए ।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion