2025-11-01 21:03:51
बिहारशरीफ। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार के लेनिनवादी शहीद जगदेव प्रसाद ने सभी जातियों — दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, शोषित वंचित और सवर्ण के अधिकारों के लिए अपना जीवन जोखिम में डालकर लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि जगदेव प्रसाद की लोकप्रियता के कारण तत्कालीन केंद्रीय राजनीतिक दल चिंतित थे और इसी कड़ी में—कहा जाता है—जहानाबाद के कुर्था में उन पर जानलेवा हमला करवाया गया था। उन्हें गोलियों से छलनी कर इनकी हत्या कर दी गई. कुशवाहा ने दावा किया कि अगर महागठबंधन को एक भी वोट मिलता है तो जगदेव प्रसाद की कुर्बानी का अपमान होगा और उनकी आत्मा व्यथित होगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि ईवीएम पर बटन दबाने से पहले वे जगदेव प्रसाद की याद करें — जिन्हें कहा जाता है कि सात गोलियों से छलनी किया गया था और सोच-समझकर अपना वोट दें ताकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बने और प्रदेश में शांति तथा विकास बना रहे. जिलाध्यक्ष ने कहा, हमने जनहित के लिए संघर्ष किया और अपने दम पर आवाज उठाई। आज वोट डालते समय हमें उन सेनानियों को याद रखना चाहिए जिन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने और अपने चुनावी निर्णय लेते समय सामाजिक न्याय एवं विकास को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।