2025-10-23 19:34:53
मौदहा हमीरपुर।बुधवार की शाम कस्बे के बाहर से निकले नेशनल हाईवे चौतीस पर चार सडक हादसों में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बुधवार देर शाम नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।जबकि पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है। पडोसी जनपद महोबा के खन्ना निवासी निवासी ध्रुवराज उर्फ़ बच्चा यादव (26)पुत्र संतोष यादव और महेंद्र यादव उर्फ़ पप्पू (38)पुत्र श्रीपाल मौदहा से नेशनल हाईवे 34से खन्ना जा रहे थे तभी नरायच के निकट अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक सडक पर गिर गए जिसके बाद टक्कर मारने वाले वाहन ने बच्चा यादव को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया घटना में बच्चा यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पप्पू यादव को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर पप्पू यादव का इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेँ लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीं दूसरी घटना मेँ निरंकारी पेट्रोल पंप के निकट नरायच निवासी अनिल (32)पुत्र टामी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस के द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर अनिल कुमार का इलाज किया जा रहा है घायल अनिल को गंभीर चोँटें बताईं जा रही हैं।जबकि नेशनल हाईवे पर इंगोहटा अरतरा मार्ग पर एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसे एम्बुलेंस के द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ पर युवक का इलाज किया जा रहा है फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। जबकि बडे चौराहे पर हुए चौथे सडक हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।