2025-07-17 14:13:08
धनौरा/अमरोहा :- मंडी धनौरा स्थित बीएसडी अकैडमी में सत्र 2024 -2025 की विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम स्वरूप अकेडमी के 173 विद्यार्थियों का सिलेक्शन अलग-अलग स्कूलों में होने पर विद्यालय परिसर के स्टाफ एवं चयनित विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी का माहौल है। वहीं चयनित विद्यार्थियों ने परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर अकेडमी का जनपद में नाम रोशन कर दिया है। कितने विद्यार्थियों का कौन से स्कूल में हुआ सिलेक्शन ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में 70 विद्यार्थीयों का चयन, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 02 विद्यार्थियों का चयन, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में 28 विद्यार्थियों का चयन, नवोदय विद्यालय में 22 विद्यार्थियों का चयन, गुरुकुल कुरुक्षेत्र व नीली खेड़ी में 35 विद्यार्थियों का चयन, स्पोर्ट्स स्कूल राई सोनीपत में 11 विद्यार्थियों का चयन, ए.एम.यू में 05 विद्यार्थियों का चयन बता दें कि मंडी धनौरा स्थित बीएसडी अकैडमी के चयनित छात्र-छात्राओं में अवयान, आर्य ,शाहिब रजा ,साकिब आजमी, आर्यन चौहान, मनी कुमार, विमल सैनी, पंक्ति ,नमनदीप ,पलक, वंश, सीप्पी, लक्ष्य, यश ,चर्चित, कार्तिक, राही ,रिया, लकी, अब्दुल, लक्ष्य कुमार ,दक्ष, अरमान आलम, आयुष, ध्रुव, हर्षित जैन, देव चौहान, कार्तिक पाल ,सार्थक, कपिल, अर्पण यादव, जतिन कुमार, लव कुमार, रोबिन, पर्व चौधरी सहित 173 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।