2025-01-02 17:07:49
नई दिल्ली : अल्लू अर्जुन-स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को सिनेमाघरों में बवाल काटते हुए लगभग एक महीने हो रहा है. इस दौरान इस फिल्म ने पहाड़ जैसी कमाई कर ली है. वहीं अब भी इस मूवी का क्रेज दर्शको के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. एक्शन थ्रिलर वर्ल्डवाइड भी कमाल कर रही है. 28वें दिन एक बार फिर ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी और दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
पुष्पा 2 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी के साथ ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 28 दिन हो गए हैं और इस दौरान इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और तमाम फिल्मों के गुरूर को मिट्टी में मिला कर रख दिया है. रिलीज के 28वें भी इस एक्शन थ्रिलर ने बड़ा कमाल कर दिया और ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म बन गई है.
बता दें कि 28वें दि पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
पुष्पा 2 के मेकर्स ने मंगलवार को अनाउंस किया था कि फिल्म ने 26वें दिन तक दुनिया भर में 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उस समय, फिल्म बाहुबली 2 को मात देने से सिर्फ 28 करोड़ रुपये दूर थी.
पिछले दो दिनों में, पुष्पा 2 ने भारत में 20.85 करोड़ रुपये कमाए, इसलिए वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुकाबिक नए साल के दिन, पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे फिल्म का नेट घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1184.65 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि आमिर खान की दंगल वर्ल्डवाइड भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. भारत में रिलीज के बाद फिल्म ने दुनियाभर में 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दंगल का घरेलू कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये रहा, लेकिन फिल्म ने विदेशी बाजार, खासकर चीन से भारी कमाई की. हालांकि, बाहुबली 2 के साथ ऐसा नहीं था। एसएस राजामौली की फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए, और दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये की कमाई की.
वहीं पुष्पा 2 ने बाहुबली का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब इसके निशाने पर दंगल है.