2025-03-25 22:44:51
अमित यादव तुझे शत-शत नमन है तेरी शहादत से हुआ गर्वित मन है देकर के बलिदान अपना कायम की मिसाल है लिपट के तिरंगे में आया मां का लाल है गर्व से फूलें हैं सभी बरसा रहे सुमन हैं । अमित यादव तुझे शत-शत नमन है ।। देश सेवा का प्रण लेकर भर्ती हुआ फौज में चला गया बॉर्डर ऊपर दुश्मन की खोज में जान से भी प्यारा उसने बोला ये वतन है । अमित यादव तुझे शत-शत नमन है ।। बहन भूआ भाई भाभी खड़े हैं झुकाए पलके पत्नी और बच्चों के भी गर्व के हैं आंसू छलके अमित की शहादत से हुए नम नयन है । अमित यादव तुझे शत-शत नमन है ।। हो गया है सीना चौड़ा आज मां बाप का बेटे ने मिटाया मर्ज मातृभूमि के संताप का दे रहे हैं श्रद्धांजलि नत भद्रजन हैं । अमित यादव तुझे शत-शत नमन है ।। - त्रिलोक चंद फतेहपुरी अटेली हरियाणा