महिला स्वरोजगार की जानकारी दी।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं एक्सेंचर द्वारा महिला स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूक्ष्म उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वयक बालकृष्ण जोशी के निर्देशन में ग्राम गठिया वीर भट्टी में ऐपण आर्ट पर आधारित एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
News

2024-10-23 15:38:02

कालाढूंगी। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं एक्सेंचर द्वारा महिला स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूक्ष्म उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समन्वयक बालकृष्ण जोशी के निर्देशन में ग्राम गठिया वीर भट्टी में ऐपण आर्ट पर आधारित एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की महिला सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामांकन कराया गया। मास्टर ट्रेनर कंचन बिष्ट, भावना आर्य द्वारा इस कार्यक्रम में महिलाओं को एप्पल आर्ट फोटो फ्रेमिंग आदि बनाने की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश पांडे द्वारा रोजगार से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बीडी नैनवाल द्वारा रोजगार से संबंधित बैंक की विभिन्न रोजगार तथा डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी प्रकाश डाला गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त पात्र व्यक्तियों को जीवन ज्योति बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं में सतप्रतिशत आच्छादित किये जाने के उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी रीजन के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा के संदेश से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में चेष्टा कल्याण विकास समिति की अध्यक्ष सुमन अधिकारी द्वारा भी महिलाओं से उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुकुल कुमार, दीपा साह आदि उपस्थित रहे। फोटो। स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम।। कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन आज। कालाढूंगी। जिला खेल हरिद्वार द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नैनीताल जिले की कबड्डी टीम के लिए आज 23 अक्टूबर को खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा। राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता हरिद्वार में आगामी 04 से 06 नवंबर तक आयोजित होगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में खेल प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया यह ट्रायल कालाढूंगी के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से होगा।।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion