2023-09-27 12:47:01
साहिबाबाद/ प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बांदा यूपी जिले की पुलिस ने ऐसी पांच शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो मंदिरों और मेलों सहित अन्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर महिलाओं की चेन स्नेचिंग करती थी।पुलिस ने इन महिलाओं के पास से पांच लाख रुपए से ज्यादा के गहने भी बरामद किए हैं। बताया गया कि बांदा जिले में आए दिन चेन स्नेचिंग की घटनाएं होती थी और एफआईआर भी दर्ज की जाती थी।इन घटनाओं के बाद पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान शक के आधार पर कुछ महिलाओं को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था। सख्ती से पूछताछ जब की गई तो आरोपी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह कौशांबी जिले की रहने वाली है और बांदा समेत आसपास के इलाके में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देती है। महिलाओं ने बताया कि वह अन्य महिलाओं के पास जाकर बैठती थी, उनसे मित्रता करती थी और मौका पाकर उनके गहने पर हाथ साफ कर देती थी।पुलिस ने उनके पास से नौ मंगलसूत्र एक चैन और नकदी बरामद की है।