क्या पुष्पा 2 इन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे

पुष्पा 2 मूवी को 5 दिसंबर यानी कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को लेकर ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है, जो कल खत्म हो जाएगा।
News

2024-12-04 15:29:55

नई दिल्ली : पुष्पा 2 मूवी को 5 दिसंबर यानी कल से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस मूवी को लेकर ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है, जो कल खत्म हो जाएगा। 3 साल बाद पुष्पा के सीक्वल को लेकर फैंस एक्साइटमेंट काफी बढ़ हुई है, जिसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग में साफ दिखाई दिया है।

आर आर आर

साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस.एस.राजामौली की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर को हाईएस्ट ग्रॉसिंग पैन इंडिया फिल्म के तौर पर जाना जाता है। आईएमडीबी ) की रिपोर्ट के आधार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन वर्ल्डवाइड 223.5 करोड़ की कमाई की थी।

बाहुबली 2

साल 2017 में साउथ सुपरस्टार प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की कल्ट मूवी बाहुबली 2 ने कलेक्शन के मामले में एक नया अध्याय लिखा था। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 214 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया था और ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने के मामले में ये मूवी अब भी दूसरे पायदान पर है। कल्कि इस साल निर्देशक नाग अश्विन की माइथोलॉजिकल-साइंस फिक्शन पैन-इंडिया मूवी कल्कि 2898 एडी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर ये मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरी उतरी और फिल्म ओपनिंग डे पर ग्लोबली 182.6 करोड़ का कलेक्शन किया था।

केजीएफ 2

इस लिस्ट में पांचवी फिल्म का नाम केजीएफ चैप्टर 2 का है। रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था, जिसके चलते ओपनिंग डे पर केजीएफ 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 162.9 करोड़ रहा था।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion