*स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम हेतु राज्य वित्त आयोग की धनराशि से झंडों की व्यवस्था संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति*

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित
News

2025-08-08 17:45:32

स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु आज मंत्रिपरिषद द्वारा नगर निकायों को राज्य वित्त आयोग की धनराशि से झंडों की व्यवस्था किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। यह कार्यक्रम 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित किया जाएगा। इस विशेष अभियान के अंतर्गत शहरी गरीब क्षेत्रों में 60 लाख झंडों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए ₹12.00 करोड़ की राशि राज्य वित्त आयोग की धनराशि से नगर निकायों को उपलब्ध कराई जा रही है। यह झंडे नगर विकास विभाग के अंतर्गत राज्य शहरी आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाएंगे, जिससे लगभग 29,000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रीय एकता और सहभागिता की भावना को और अधिक प्रगाढ़ बनाना है। इस अभियान की सफलता हेतु जनप्रतिनिधियों, छात्र संगठनों, सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने कहा: “यह अभियान सिर्फ एक प्रतीकात्मक आयोजन के साथ साथ जनसहभागिता, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की भावना को मजबूती देने वाला जनांदोलन है। झंडों के निर्माण में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, न केवल स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देगी, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को भी साकार करेगी।” राज्य सरकार द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, जिलों में कार्यक्रम संचालन हेतु समर्पित जिला अधिकारिन की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया जाएगा, जो कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगी। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोशल मीडिया, आई०ई०सी० गतिविधियों, फ्लेक्स बोर्ड आदि का उपयोग किया जाएगा। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी इस अभियान के माध्यम से किया जाएगा। इस अवधि में शहीद स्मारकों, ऐतिहासिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगर निकाय “स्वच्छ नगरी - झंडा नगरी” थीम पर आधारित गतिविधियों का आयोजन करेंगे।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion