2025-03-17 20:33:52
मुरादाबाद। मुरादाबाद मे उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) के बैनर तले रेलवे के लोको पायलट धरना देने बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले सोमवार को शुरू हुआ ये धरना 21 मार्च तक चलेगा। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि नई पेंशन स्कीम के छलावे को कर्मचारी किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। कर्मचारियों को हर हाल में ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए। ये कर्मचारियों का अधिकार है और कर्मचारी इसे लेकर रहेंगे। मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी लोको पायलट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना देकर बैठे हैं। इस धरना प्रदर्शन को लेकर उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष केके पाण्डेय ने बताया कि उनकी मुख्य मांग ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम है। जिसके लिए कर्मचारी काफी समय से संघर्ष करते चले आ रहे हैं। इसके अलावा रनिंग भत्ता बढ़ाए जाने की मांग भी कर्मचारी लगातार उठा रहे हैं। रनिंग भत्ते को बढ़ाया जाना चाहिए था। लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है। केके पांडेय ने बताया कि ये धरना प्रदर्शन पूरे देश में एक साथ चल रहा है। अगर रेल प्रशासन इसके बाद हमारी बात मान लेता है तो हम ये धरना खत्म कर देंगे। अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो और भी व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा