2025-04-07 22:37:56
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी 14 अप्रैल के हिसार के आगमन को लेकर मेयर प्रवीण पोपली ने भाजपा के जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं, पार्षदों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, जिला महामंत्री संजीव रेवड़ी, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष बामल, नगर निगम के पार्षद, भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक बुलाने का उद्ेश्य प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारी करना है। मेयर प्रवीन पोपली ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हिसार महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं शुभारम्भ करेंगे। साथ ही टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। इसी के साथ उसी दिन बाबा साहब अम्बेडकर जयंती मनाई जाएंगी। इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए पार्टी की ओर नेताओं, पार्षदों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई हैं और मैं आशा करता हूं कि प्रत्येक को दी गई जिम्मेदारी को वे बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे भी जो जिम्मेदारी दी जाएंगी मैं उसे बखूबी निभाऊंगा। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हिसार नगर निगम क्षेत्र से 10 हजार लोग पहुंचेंगे।