पीएम उज्ज्वला योजना से 10.33 करोड़ महिलाओं को मिली राहत, स्वच्छ ऊर्जा ने बढ़ाया सशक्तिकरण

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का ऊर्जा क्षेत्र तेजी से बदल रहा है।
News

2025-07-28 19:48:35

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का ऊर्जा क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल से महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत अब तक 10.33 करोड़ महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिससे उन्हें रसोई के धुएं से मुक्ति और गरिमा से भरा जीवन मिला है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक देश में 1.51 करोड़ घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सुविधा पहुंच चुकी है। वहीं सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क अब भारत के 96% भूभाग और 99% जनसंख्या को कवर करता है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा की पहुंच बहुत आसान हो गई है। हरदीप पुरी ने कहा कि महिलाएं अब केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि ऊर्जा क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं। वे बायोगैस संयंत्र, रिटेल फ्यूल आउटलेट्स और एलपीजी वितरण जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेकर काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 42,800 टन कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) की खरीद की गई है, जिससे भारत में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा, “आज की भारतीय महिला केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि देश के ऊर्जा भविष्य को आकार देने वाली नेतृत्वकर्ता बन चुकी है।” पुरी ने यह भी बताया कि भारत अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है। सरकार ने 99% ‘नो-गो’ क्षेत्रों को हरी झंडी दे दी है और 10 लाख वर्ग किलोमीटर अपतटीय क्षेत्र तेल और गैस खोज के लिए खोल दिया गया है। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग प्रोग्राम (OALP) के तहत घरेलू और विदेशी कंपनियों की भागीदारी बढ़ी है और OALP राउंड-10 निवेश के लिए नए मानदंड तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ये पहलें न केवल स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही हैं।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion