2025-09-09 19:41:15
अलीगढ़। नगर निगम द्वारा सभी 90 वार्डों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। महापौर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के प्रयासों से नगर निगम ने कुल 10,285 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटों की आपूर्ति एवं स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता (विवि/यांत्रिक) अजय कुमार सक्सेना ने बताया कि नगर आयुक्त जी द्वारा 10 जुलाई 2025 को निविदा स्वीकृत कर कार्यादेश प्रदान किया गया था। सभी 90 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। प्रत्येक वार्ड में पहले चरण में 50-50 नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे नागरिकों को बेहतर रोशनी, सुरक्षा एवं सुविधा प्राप्त होगी। नगर निगम द्वारा ठेकेदार फर्म यूनिवर्सल इलेक्ट्रिकल्स से लाइट लगवाए जाने के लिए आवश्यक कार्ययोजना एवं रोस्टर तैयार कर कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि नगर निगम नागरिकों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें ऊर्जा की बचत करने के साथ-साथ बेहतर रोशनी प्रदान करेंगी, जिससे सड़कों पर अंधेरा खत्म होगा और शहरवासियों विशेष रूप से महिलाओं, बड़े बुजुर्गों और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। नगर निगम ने ठेकेदार फर्म को निर्देशित किया है कि प्रत्येक वार्ड में लगाए गए लाइटों की रिपोर्ट, फोटो एवं जीपीएस लोकेशन सहित विवरण समयबद्ध ढंग से उपलब्ध कराएं ताकि पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि नगर निगम का यह कदम शहर की सुंदरता और सुरक्षा दोनों में वृद्धि करेगा। उज्ज्वल अलीगढ़ की दिशा में यह कार्य एक मील का पत्थर साबित होगा।