2023-07-12 13:58:58
शिवपुरी जिले के कई यात्री अमरनाथ यात्रा पर गए जहा पर रास्ते में हुई बर्फबारी और तेज बारिश की वजह से रास्ते मैं पिछले कुछ दिनों से फंसे हुए है हाल ही मैं वह रास्ते मैं फंसे हुए यात्रियों ने विडियो वायरल कर अपनी पीड़ा बताई और मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई । शिवपुरी से 12 साथी यात्रा पर निकले थे जो रास्ते में पिछले 3 दिन से इक ही जगह पर फंसे हुए है उनके अनुसार अगले एक दिन में उनकी खाने पीने का राशन भी खतम होने बाला इसको लेकर उन्होंने मध्यप्रदेश की मीडिया के माध्यम से सरकार तक उनकी बात पहुंचाने की अपील की है।