2025-03-19 18:12:45
फतेहपुर। जिले में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को मार-पीट एवं शांतिभंग करने के आरोप में (थाना मलवा से 05, थाना बकेवर से 01, थाना गाजीपुर से 01, थाना ललौली से 01,थाना बिन्दकी से 01,थाना खखरेरू से 01, थाना हथगांव से 08) कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया।