प्रधानमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

मेहगांव गोहद रौन मालनपुर औधोगिक क्षेत्र से प्रधानमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र सीटू जिला कमेटी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
News

2025-05-20 21:38:51

भिण्ड मेहगांव गोहद रौन मालनपुर औधोगिक क्षेत्र से प्रधानमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र सीटू जिला कमेटी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू ने संयुक्त रूप भेजें देश की मेहनतकश जनता के पक्ष में फैसला करेंगे 18 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र द्वारा श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सोपा गया सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 18 सूत्रीय मांगों का समाधान न होने पर पुनः 9 जुलाई 2025 को काम बंद हड़ताल की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि नई श्रम संहिताये मजदूर विरोधी हैं जिनमें 8 घंटे काम का अधिकार और संगठन बनाने के अधिकार जैसे मजदूर हितेषी श्रम कानून को खत्म किया जा रहा है सप्ताह में 6 कार्य दिवस में काम के घंटे 48 से बढ़कर 60 घंटे कार्य दिवस 5 दिन करने की योजना बनाई जा रही है नई श्रम संहिताओं में वेतन भुगतान अधिनियम 1936 ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 उद्योग नियोजन स्टैंडिंग ऑर्डर 1946 औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 कर्मकार मुआवजा कानून 1923 जैसे आजादी से पहले मिले हुए अधिकारों को भी छीनने की पूरी साजिश व योजना बनाई जा रही है ज्ञापन में चार श्रम सहायताओं को समाप्त करो पुराने श्रम कानून को बहाल करो, शासकीय विभागों कारखाने बैंक बीमा हवाई अड्डे प्राकृतिक संसाधनों का निजीकरण करना बंद करो, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करो, संविदा ठेका अतिथि अग्निवीर जैसी अस्थाई भर्ती बंद करो, न्यूनतम वेतन ₹26000 घोषित करो, रोटी किताबें जीवन रक्षक दावों पर लगाया गया कर वापस लो, शासकीय विभागों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरो पद समाप्ति की योजना बंद करो, जनता के जन कल्याणकारी योजनाओं में बजटो में कटौती करना बंद करो ,श्रमिकों के कल्याण के लिए आवंटित बजट को अन्य कार्यों में खर्च करना बंद करो ,सप्ताह में 6 कार्य दिवस में काम के घंटे 48 से बढ़ाकर 60 घंटे कार्य दिवस 5 दिन करने की योजना बंद करो ,प्रत्येक 5 वर्ष में वेतन निर्धारण की प्रक्रिया जारी रखो ,श्रमिकों कर्मचारियों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा विवाह स्वास्थ्य की व्यवस्था करो, श्रम न्यायालय व श्रम निरीक्षक के अधिकारों में की गई कटौती वापस लो, आदि मांगे प्रमुख हैं ज्ञापन देने वालों में विनोद सुमन साधना भदौरिया अशोक शर्मा उदय सिंह श्रीवास रेखा श्रीवास्तव देवेंद्र कुमार शर्मा, नरेंद्र सिंह सैंगर ललिता चौहान बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ऊषा त्यागी श्रीलाल माहौर किशन सिंह भदौरिया डाक्टर नदीम खान रामचंद्र भदौरिया पंकज भारद्वाज लाइक राम कुशवाहा रागिनी तिवारी रिंकू गुर्जर श्री कृष्ण वाल्मीकि कमलेश अटल रणवीर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे उक्त जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने दी

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion