2025-03-31 17:21:00
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास लैंडस्लाइड में मरने वाले 6 लोगों में हिसार के 3 छात्र भी शामिल हैं। ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट से हैं।बताया जा रहा है कि मणिकर्ण में हादसा तेज तूफान के कारण लैंडस्लाइड होने से भारी भरकम पेड़ के गिरने से हुआ। पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, इनमें 3 हिसार के छात्र थे। वहीं इस हादसे में हिसार की प्राची घायल हुई है, जिसे कुल्लू के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। प्राची के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। मृतकों की पहचान हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी निवासी गुलशन, मूल रूप से बरेली एवं हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता के तौर पर हुई है।बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र हिमाचल घूमने गए दल में शामिल थे मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे