2023-10-23 20:23:38
(यूपी/मुजफ्फरनगर/गुलफ्शा कुरैशी)
मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढाना पुलिस ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर रुपये हड़प करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीनों के पास से हड़पी गयी कुछ नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। बुढाना सीओ हिमांशु गौरव के अनुसार बुढाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम की मदद से मुखबिर की सूचना पर खतौली तिराहे से 3 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से रुपए निकालने का काम करते हैं। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा, दो कारतूस, छूरी, 36 एटीएम कार्ड और 20 हजार रुपए की नगदी बरामद की।
बीती 19 अक्टूबर को इन्हीं लोगों ने राजसिंह पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम निरपुडा थाना दोघट जिला बागपत का उस समय धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से 65 हजार रुपए की नगदी साफ कर दी थी जब वो एटीएम से पैसे निकालने आया था। इसके अलावा इन लोगों ने मोहम्मद मौमीन पुत्र मोहम्मद जब्बार निवासी ग्राम वैदखेडी थाना झिंझाना जिला शामली के एटीएम से भी 8 हजार रुपए की नगदी निकाल ली थी। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम खालिद पुत्र खलील निवासी डाबर तालाब संगम विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद, प्रमोद पुत्र जल सिंह निवासी मौहल्ला विकासनगर निकट अम्बेडकर स्कूल के पास थाना कोतवाली लोनी गाजियाबाद और जावेद पुत्र जहूर निवासी डाबर तालाब मौहल्ला संगम विहार निकट शीशे वाली मस्जिद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।