2025-08-08 17:27:37
फरीदाबाद। बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-30 निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जो शेयर मार्किट से पैसे कमाने के संबंध में था। शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया तो उसको Avendus Stock Market Outlook-B303 नाम से व्हाट्सएप पर ज्वॉइन कर दिया। ग्रुप में शेयर मार्किट में पैसे निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने की चैट आती थी, ग्रुप में लिंक भेजा गया जिस पर शिकायतकर्ता ने लिंक को क्लिक कर ऐप डाउनलोड कर ली, जिसके माध्यम से ठगों ने शिकायतकर्ता के साथ 8,97,000/-रु की धोखाधड़ी की। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अनन्त कृष्णन वासी जामनगर, गुजरात हाल सिद्धार्थ नगर, जिला जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि अनन्त कृष्णन ठगों को खाता उपलब्ध करवाने का काम करता है, इसने रजत से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।