सामने आया बड़ा सच तो इसलिए बारबार सरेआम लोगों से लड़ने लगती हैं जया बच्चन, podcast में खुद किया खुलासा

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से और तीखे रवैये
News

2025-08-15 22:28:14

नेशनल : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से और तीखे रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। सार्वजनिक स्थानों पर आम लोगों और फोटोग्राफर्स से उनकी तीखी झड़प कोई नई बात नहीं है। लेकिन अब इस लगातार चिढ़चिढ़े व्यवहार के पीछे की असली वजह खुद जया बच्चन ने उजागर की है - और वो वजह काफी निजी और भावनात्मक है। पॉडकास्ट में खुद खोला राज अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट “What The Hell Navya” में बातचीत के दौरान जया बच्चन ने साफ-साफ बताया कि उन्हें किस तरह की चीजें सबसे ज्यादा परेशान करती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिना अनुमति के फोटो खींचना बेहद अपमानजनक और दखलअंदाज़ी लगता है। मुझे ऐसे लोगों से नफरत है जो बिना पूछे मेरी तस्वीरें खींचते हैं। ये मेरी प्राइवेट स्पेस में घुसपैठ है। क्या मैं इंसान नहीं हूं? – जया बच्चन सेल्फी लेने आए युवक को मारा धक्का बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन का गुस्सा दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में देखने को मिला, जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। लेकिन जैसे ही एक व्यक्ति ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जया बच्चन अपना आपा खो बैठीं। इस पूरे वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स उनके करीब आता है और कैमरा निकालता है, तभी जया बच्चन तुरंत उसे धक्का देती हैं और सख्त लहजे में बोलती हैं, ये क्या है? क्या कर रहे हो तुम? उनके इस रिएक्शन से आसपास मौजूद लोग चौंक गए, और अब लोग एक बार फिर उनके व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं। पहले भी जता चुकी हैं नाराजगी जया बच्चन का ये पहली बार ऐसा रवैया नहीं है। उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट में माना था कि उन्हें बिना अनुमति फोटो खींचने वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं। अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट What the Hell Navya में उन्होंने कहा था कि जब लोग उनकी निजी जिंदगी में दखल देते हैं और उसकी तस्वीरें या वीडियो बेचकर मुनाफा कमाते हैं, तो उन्हें गहरी नफरत होती है। पॉडकास्ट में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जया बच्चन ने कहा, “मैं उनसे सीधा कहती हूं – आपको शर्म नहीं आती?”

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion