2025-04-06 21:24:09
अलीगढ वैद्य नगरी विजयगढ़ में रविवार को श्री रामनवमी पर्व पर भव्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें विशाल रथ पर सवार होकर ठाकुरजी महाराज हिंदी नगर भ्रमण किया। मेला का शुभारंभ भाजपा नेता हेमंत राजपूत सागर कौशिक, देवेश शर्मा गुड्डन, नितिन भारद्वाज ने सामूहिक रूप से आरती वंदना कर किया। मेला बाईजी के मंदिर से प्रारंभ हुआ जो कि गली मोहल्लों से गुजरता हुआ मुख्य बाजार में पहुंचा। मेला में लगभग एक दर्जन आकर्षक झांकियां शामिल की गई थी। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी महाराज की आरती वंदना मेला में दूर दराज के काफी मात्रा में दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता हेमंत राजपूत, सागर कौशिक, देवेश शर्मा गुड्डन, नितिन भारद्वाज, योगेश गर्ग, नगर चेयरमैन अनिल तिवारी, अजीत कुमार, प्रशांत विश्वामित्र, तुषार शर्मा, गोविंद बार्ष्णेय, सचिन, रामबाबू लाल शर्मा आदि उपस्थित थे।