2025-03-17 15:01:48
अनुपम सन्देश/ सलमान युसूफ मुरादाबाद। रविवार 16 मार्च सर्किट हाउस सभागार में महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के निर्माण कार्यो की प्रगति संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी द्वारा महामहिम को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से संबंधित निर्माण कार्यों की प्र्रगति के बारे में पीपीटी के माध्यम से अवगत कराया। बैठक में राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये इसको अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार से निर्माण सामग्री का दुरुपयोग न हो इसको भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सम्पूर्ण सुविधाए मिलनी चाहिए। कार्यदायीं संस्था को स्टेªटेजिक प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। कुलपति एवं प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर निर्माण कार्यो की अच्छे से मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की प्रगति संबंधी एक ऐप बनायी जाये, जिस पर नियमित रुप से निर्माण कार्यो की प्रगति को अपडेट किया जाये। विश्विद्यालय के सभी ब्लाकों मंे एक साथ कार्य शुरु करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के लिए एक इंजीनियर की व्यवस्था की जाये, जिसके माध्यम से भी निर्माण कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता को अच्छे से सुनिश्चित करवायी जा सके। उन्होंने बैठक में उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मुनिराज जी को गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के प्रांगण में बन रहे पुलिस बूथ के निर्माण एवं गुणवत्ता संबंधी कार्यो को नियमित रुप से स्थलीय निरीक्षण कर मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। राज्यपाल महोदया ने कार्यदायीं संस्था के संबंधित अधिकारी को बाउंड्रीवाल के साथ ही पौधारोपण को भी साथ-साथ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलपति से जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बनने वाले हाॅस्टल की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कुलपति को निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय में कितने प्रोफेसरों की आवश्यकता होगी इसका एक सिस्टमेटिक प्लान बनाकर कार्यवाही को अमल में लाये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों की नियुक्तियों के लिए नियुक्ति निर्देशों का कड़ाई से पालन करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। बैठक में विश्वविद्यालय के सिंबल संबंधित, विश्वविद्यालय के मोटो संबंधित, जैम पोर्टल संबंधित, यूजीसी लिस्टिंग संबंधित सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिस पर महामहिम राज्यपाल ने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही को अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में लापरवाही न बरती जाये और निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से कार्यो को कराया जाये। उन्होंने कुलपति को विश्वविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा नियमित रुप से करने के निर्देश दिए। बैठक में मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, कुलपति सचिन माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा0 संध्या रानी शाक्य, वित्त अधिकारी भृवू नारायण झा, कुलसचिव शशि भूषण, उप कुल सचिव दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक से पूर्व महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा आज जनपद भ्रमण कार्यक्रमानुसार दौरान शिल्पग्राम जैन मेटल, मारक्यू इम्पेक्स, जे0एस0 इंटरनेशनल हैण्डीक्राफ्ट, मार्टको एक्सपोर्ट फैक्ट्रीज का भ्रमण किया गया। राज्यपाल महोदया द्वारा प्रदर्शित धातुओं से निर्मित मूर्तियों, धार्मिक प्रतीकों और कलात्मक शिल्प कार्यो का अवलोकन किया और कारीगरों की उत्कृष्ट कृतियों की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की यह समृद्ध धरोहर भारत की पारम्परिक कला एवं संस्कृति को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।