2025-04-22 19:58:17
हिसार के सिरसा हाईवे पर एक बड़ा हादसा हुआ। बगला रोड के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार नरवाना के गौरव, हर्ष गोयल और प्रतीक गोयल सालासर से पूजा करके लौट रहे थे। उन्होंने पानी पीने के लिए अपनी कार सड़क किनारे रोकी थी। उनकी कार के आगे एक और कार खड़ी थी, जिसका ड्राइवर भी बाहर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आई कार ने पहले तीनों युवकों की कार को टक्कर मारी। फिर आगे बढ़कर दूसरी कार के पास खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह व्यक्ति कार के नीचे दब गया। राहगीरों ने तत्काल मदद कर कार को पलटकर दबे हुए व्यक्ति को बाहर निकाला। नरवाना के तीनों युवकों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार के नीचे दबे व्यक्ति को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।