2025-09-06 22:30:46
भटनी (देवरिया)। नगर पंचायत भटनी स्थित बहादुर यादव महाविद्यालय में शनिवार को स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की निदेशिका ममता यादव द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस अवसर पर ममता यादव ने छात्राओं को डिजिटल युग में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीक आधारित शिक्षा ही भविष्य का मार्ग है। उन्होंने छात्राओं से ऑनलाइन क्लासेस, रोजगारपरक प्रशिक्षण, और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिक्षण कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह स्मार्टफोन न केवल शिक्षा का माध्यम बनेगा, बल्कि आत्मनिर्भरता का भी प्रतीक होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल है, जो छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी। उन्होंने इसे ज्ञान और अवसरों की नई दुनिया की कुंजी बताया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. आर•एम. यादव, डॉ. अनूप कुमार, राजर्षि टंडन केन्द्र के प्रभारी शिव शंकर मौर्य, दुर्गेश यादव, तारा ठाकुर, डाॅ. कंचन मिश्रा और प्रतिभा पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।