2025-03-31 23:25:12
अलीगढ / हरदुआगंज : थाना पुलिस ने रविवार शाम बरोठ नहर पुल से चाकू सहित युवक को गिरफ्तार करते हुए बीते सिल्ला विसावनपुर में हुई चोरी करने का आरोपित बताया है। एसओ धीरज कुमर ने बताया कि रविवार शाम बरानदी के दीपक पुत्र महेंद्र को बरौठा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चाकू व 1200 रूपये नगदी बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि दीपक ने सिल्ला विसावनपुर के माजरा नगला धर्मपुर में 26 जनवरी की रात्रि में किसान प्रियदर्शन सिंह के ट्यूवैल से मोटर, झटका मशीन, बैट्री आदि सामान चोरी किया था। हालांकि पुलिस आरोपित से चोरी का कोई भी सामान बरामद नहीं कर सकी है।