2025-08-14 19:47:43
जालंधर। थाना आदमपुर की पुलिस ने दो अवैध पिस्तौलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान आरोपित की पहचान दीपक उर्फ साहिल निवासी आदमपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपित को रिमांड पर लेकर ऊष्मा शुरू कर दी है कि वह यह दोनों अवैध पिस्तौल कहां से लेकर आया था और वह अब तक इन पिस्तौल से कहां वारदातों के अंजाम दे चुका है। डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि थाना आदमपुर के प्रभारी रविंदर पाल की टीम के जांच अधिकारी एएसआइ अंग्रेज सिंह पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान आदमपुर से कठार रोड की ओर जा रहे थे, जहां युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक कर तलाशी ली तो उसके पास अवैध पिस्तौल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास से दो अवैध पिस्तौल दो मैगजीन और तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।