एएमयू कुलपति ने कर्मचारियों को किया सम्मानित

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने विश्वविद्यालय में अपनी सेवा, निष्ठा और मेहनत से विशेष योगदान देने वाले आठ कर्मचारियों को सम्मानित किया।
News

2025-09-09 20:10:40

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने विश्वविद्यालय में अपनी सेवा, निष्ठा और मेहनत से विशेष योगदान देने वाले आठ कर्मचारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह कुलपति कार्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें उनकी लगन और सेवाभाव की सराहना की गई। सम्मान पाने वालों में यूनिवर्सिटी हेल्थ ऑफिस के पाँच सफाई कर्मचारी - विजेंदर, दीपक कुमार, मोहम्मद तनजीव, शिवानी, और निखिल कुमार शामिल थे। इसके साथ ही प्रॉक्टर कार्यालय के तीन सुरक्षा गार्ड - शादाब खान, जीशान और उम्मीद फातिमा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. नइमा खातून ने कहा कि ये सभी कर्मचारी सच्चे कर्मयोगी हैं। इनकी लगन और सेवा भावना हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। एएमयू अपने ऐसे समर्पित कर्मचारियों को बहुत मान देता है, जो विश्वविद्यालय की सेवा और जिम्मेदारी की संस्कृति को मजबूत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी शैक्षणिक परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बनाए रखना बहुत जरूरी है, और यह तभी संभव है जब कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग और ईमानदार हों। एएमयू के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने भी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि आपका काम वाकई प्रेरणादायक है। हमें आप पर गर्व है और उम्मीद है आप इसी तरह उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। इस समारोह में एएमयू प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, पब्लिक रिलेशन ऑफिस की मेम्बर इंचार्ज प्रो. विभा शर्मा और यूनिवर्सिटी हेल्थ ऑफिसर डॉ. अली जाफर आब्दी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कर्मचारियों के योगदान को सराहा। यह सम्मान समारोह उन कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को मान्यता देने का एक प्रयास था, जो चुपचाप लेकिन अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही यह विश्वविद्यालय के उस संकल्प को भी मजबूत करता है, जिसमें हर कर्मचारी को एक सहयोगी के रूप में देखा जाता है-एक साफ, सुरक्षित और जीवंत परिसर के निर्माण में।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion