2025-04-03 22:06:10
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अनुसार, खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम, 2011 के नियम 2.1.3 के उपनियम (1) के खंड (ii) के अंतर्गत उल्लेखित खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए अब बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड शल्य चिकित्सा विषय में स्नातक की डिग्री को मान्यता दी गई है, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने केंद्र सरकार के अनुमोदन से स्वीकृत किया है ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी में 3 पद की मान्यता आयुष विभाग को दे दी गई है । *नीमा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने इस विषय पर विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि आहारशुद्धौ सत्वशुद्धिः आहार से ही मन पवित्र रहता है केंद्रीय सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा के हित में आयुष का योगदान लेना सराहनीय निर्णय हे । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से आग्रह है कि वर्तमान में जो खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए पोस्ट निकाली गई हैं , केंद्र सरकार के निर्णय के परिपालन में उक्त पोस्ट हेतु आयुष विभाग को भी सम्मिलित करें ।आयुष हर क्षेत्र में प्रगतिशील परिणाम दायक हैं बस जरूरी हे तो इसे अग्रसर करने की इस पर अनुसंधान कर जन जन तक पहुचाने की|