2025-09-06 22:33:25
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 4 सितम्बर को नई दिल्ली स्थित नीति आयोग के विकसित भारत स्ट्रेटजी रूम में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में देशभर के चुनिंदा जिलाधिकारियों और राज्य योजना विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य डाटा आधारित नीति निर्माण, डिजिटल गवर्नेंस, और सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित रहा। इस दौरान अधिकारियों को आधुनिक तकनीकी उपकरणों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया गया और नीतिगत चर्चाओं में फील्ड लेवल इनपुट को शामिल किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने देवरिया ज़िले में क्रियान्वित नवाचारों, जनसहभागिता पर आधारित योजनाओं, और स्थानीय डेटा विश्लेषण के ज़रिए निर्णय प्रक्रिया को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने के प्रयासों को साझा किया। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि नीतियों को जन-हितैषी तभी बनाया जा सकता है जब वे स्थानीय आवश्यकताओं और अनुभवों पर आधारित हों। नीति आयोग के इस रणनीतिक सत्र में देवरिया की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि जिला प्रशासन अब सिर्फ योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं, बल्कि नीति निर्धारण में भी प्रभावी भूमिका निभा रहा है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की यह भागीदारी उनकी प्रशासनिक दक्षता, दूरदृष्टि और सेवा समर्पण का प्रमाण है।