2025-09-06 22:39:32
देवरिया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा देवरिया स्थित बीआरडी डिग्री कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की भौतिक तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा कक्षों में साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालय, अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति तथा वीक्षण प्रणाली की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग किसी भी दशा में न होने पाए। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू रहेगी और प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की गहन तलाशी सुनिश्चित की जाएगी। मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, परीक्षा केंद्रों की बाहरी सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, एवं भीड़ नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने पर बल दिया। अंत में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों से अपील की कि वे समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें एवं आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।