हत्या कर नेपाल भागे, अब फिर वारदात करने आए तो मोहाली में धरे गए लारेंस के दो गुर्गे

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पटियाला-अंबाला हाईवे के पास गांव शंभू के नजदीक लारेंस बिश्नोई गैंग के दो वांछित सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
News

2025-08-14 19:38:45

मोहाली। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने पटियाला-अंबाला हाईवे के पास गांव शंभू के नजदीक लारेंस बिश्नोई गैंग के दो वांछित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ऑस्ट्रिया निर्मित 9 मिमी ग्लाक पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अक्षय डेलू और अंकित बिश्नोई उर्फ कक्कड़, दोनों निवासी गांव खैरपुर, अबोहर, फाजिल्का के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपित अपने विदेशी हैंडलरों अनमोल बिश्नोई और आरज़ू बिश्नोई के इशारों पर काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपित हत्या करने के बाद नेपाल भाग गए थे उनका लक्ष्य पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने का था। दोनों आरोपित का आपराधिक रिकार्ड है। उनके खिलाफ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट से जुड़े 15 से अधिक गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। डीजीपी ने बताया दोनों 2 मई को फाजिल्का में भारत रतन उर्फ विक्की की हाल ही में हुई हत्या में भी वांछित थे। एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि पुलिस को दोनों आरोपियों के राज्य में प्रवेश करने की सूचना मिली थी। पुलिस की विशेष टीम ने अंबाला-पटियाला हाईवे पर आरोपियों को ट्रैक किया और सुबह तड़के गांव शंभू के पास उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से एक आधुनिक हथियार बरामद किया गया। आरोपित अपने हैंडलरों द्वारा दिए गए आपराधिक कार्यों को अंजाम देने के बाद आमतौर पर नेपाल भाग जाते थे। इस संबंध में एफआईआर नंबर 6, दिनांक 14/8/25 को एसएएस नगर के थाना पंजाब स्टेट क्राइम में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस ) की धारा 111 (3) (5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (6) (7) के तहत दर्ज की गई है।

Readers Comments

Post Your Comment here.
Characters allowed :
Follow Us


Monday - Saturday: 10:00 - 17:00    |    
info@anupamsandesh.com
Copyright© Anupam Sandesh
Powered by DiGital Companion