2025-03-10 21:29:05
रेवाड़ी। अग्रवाल सभा रेवाड़ी द्वारा गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित अग्रवाल भवन में रविवार को होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सभा के प्रधान रिपुदमन गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन को नमन कर अतिथियों को चंदन का तिलक लगाया और होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस होली मिलन समारोह में अग्रवाल समाज के उपप्रधान एडवोकेट राकेश गुप्ता, सचिव राजीव अग्रवाल, सह सचिव संदीप गोयल, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश भालखी वाले, ब्रिज लाल गोयल, नगर पार्षद राजेंद्र सिंहल, रमेश मित्तल, आलोक सिंहल, लाला मुकेश अग्रवाल भट्ठे वाला, भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक मंगला, गिरीश सिंगला, दिनेश गोयल डिंनको, राकेश गर्ग, सोनू अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अर्जनिविस, मुकेश महाजन, मुकेश गुप्ता, सुरेश गोकलगढ़िया, अरुण गुप्ता, मुकेश एरन, रत्नेश बंसल के अलावा महावार समाज के प्रधान एन के गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, खंडेलवाल समाज के प्रधान सुरेन्द्र खंडेलवाल, सह सचिव दीपक खंडेलवाल, रुस्तगी समाज के पूर्व प्रधान कुलदीप रुस्तगी आदि सैकड़ों अग्रवाल समाज के लोग मौजूद रहे। प्रधान रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि होली का पर्व एक ऐसा पर्व है जो सभी बैर भाव को भूल कर खुशियों के रंग से एक दूसरे को सराबोर कर देते हैं। उन्होंने बताया कि यह दिन कुरीतियों को छोड़ नई दिशा में काम करने का दिन है। इसी कड़ी में समाज को नई दिशा देते हुए अग्रवाल समाज ने किसी की मृत्यु के समय रोजाना दिन भर चलने वाली बैठक में समय का बदलाव कर शाम को मात्र 3 घंटे 4 से 7 बजे तक सांत्वना बैठक का सोचा है। इसी प्रकार दाह संस्कार के समय घंटा, डेढ़ घंटा बैठने की बजाय शव को अग्नि देने के पश्चात् परिवार की सहमति से समाज अपने कार्य पर जा सकता है, परिवार के सदस्य कपाल क्रिया तक रुकेंगे। समाज का विचार है कि कन्यादान को छोड़ कर भात या अन्य किसी भी प्रकार के समारोह में देने वाली रकम पर अधिकता राशि 500 रुपए हो चाहे वह भात और मिलनी क्यों न हो। खुशी के मौके पा किन्नरों को दी जाने वाली राशि पर विचार विमर्श चल रहा है कि 2100, 3100 या 5100 दिए जाएं। समाज चाहता है कि न तो किन्नर समाज का अपमान हो ओर न ही समाज के किसी व्यक्ति का मन व्यथित हो। किन्नर समाज के प्रधान से भी बात कर एक सम्मान जनक राशि किन्नरों को भेंट की जाएगी ताकि नव विवाहित जोड़े या नवजात शिशु को उनका आशीर्वाद मिल सके। प्रधान रिपुदमन ने बताया कि उपरोक्त समाज हित के प्रस्ताव समाज की अगली बैठक में रखे जाएंगे। समाज की सहमति मिलने के बाद ही इस पर कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई से आई टीवी कलाकार संजय वर्मा और उनकी टीम ने ऐसा समा बांधा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति झूम उठा